उलूम का ऐलान: धूमधाम से मनायें स्वतंत्रता दिवस

Jameah_Darul_Uloom_Deoband
लखनऊ। दारुल उलूम देवबंद ने अपनी कौम से कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में पूरी शिद्दत से शरीक हों। दारुल उलूम ने मुस्लिमों से कहा कि वह जश्न-ए- आजादी के मौके पर अपने घरों और व्यावसायिक संस्थानों पर तिरंगा फहराएं और देशभक्ति की भावना के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाएं। उलूम के प्रवक्ता अशरफ उस्मानी ने कहा कि दारुल उलूम के नेताओं ने भी देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उस्मानी ने कहा कि पूर्ण आजादी की मांग जो बाद में पूर्ण स्वराज में तब्दील हो गई थी, का नारा पहली बार देवबंद के हुसैन अहमद मदनी और मौलवी अहमदुल्ला शाह ने ही दिया था। उनके अलावा मुस्लिम क्रांतिकारियों की बड़ी संख्या है, जिन्होंने अपनी मातृभूमि की आजादी के लिए अपने प्राण उस्मानी ने कहा कि दारुल उलूम ने देश भर के मुसलमानों से अपने घरों और दफ्तरों पर तिरंगा फहराने की अपील की है। अपील के बारे में उलूम के एक और नेता मौलाना कासमी ने कहा कि हमने देश भर के मदरसों से अपील की है कि वह तिरंगा फहराएं और छात्रों को स्वाधीनता संघर्ष और देश की विविधतापूर्ण संस्कृति के बारे में जानकारी दें। मालूम होकि देश के सबसे बड़े इस्लामिक शिक्षा संस्थान के रूप में उलूम का नाम शुमार किया जाता है।