एलपीजी ग्राहकों के लिए 1906 सेवा होगी शुरू

Indane-LPG-Gas-Cylinder

मुम्बई। इंडियन ऑयल कारपोरेशन अपने एलपीजी ग्राहकों के लिए एक नयी इमरजेंसी सर्विस शुरू करने जा रही है। इस सर्विस में ग्राहकों को दिये गये नम्बर पर केवल कॉल करना होगा और तत्काल सेवा लेना का कारण बताना होगा जिसके बाद यह सर्विस सेंटर सम्बंधित वितरक को उक्त ग्राहक की सहायता करने का निर्देश देगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1906 नम्बर डॉयल करने के बाद इमरजेंसी सर्विस सेल का लाभ ग्राहक उठा सकेंगे। अभी तक इमरजेंसी सर्विस सेल वितरकों द्वारा आपसी सहयोग के आधार पर चलायी जा रही थी मगर अब कंपनी इसको केन्द्रीयकृत करने जा रही है।