
लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने नशीला पदार्थ का अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध कारोबार करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को भारी मात्रा में नाजायज अफीम डोडा पोस्ता के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यूपी एसटीएफ को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में नशीले पदार्थो का कारोबार करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिसके बाद एसटीएफ फील्ड यूनिट बरेली द्वारा केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरों जनपद बरेली को अवगत कराया गया तथा केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरों की टीम के साथ संयुक्त आपरेशन करते हुए शुक्रवार को चैबारी पुलिया के पास समय करीब 12.30 बजे आयशर कैन्टर को रोककर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनके पास से नाजायज अफीम डोडा पोस्ता बरामदगी हुई।
