आग लगने से तबाह हुआ सैनिटरी वेयर का शोरूम

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। रमते राम रोड पर स्थित सैनिटरी वेयर के एक शोरूम में आग लग जाने से शोरूम के अंदर का रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया । घटना बृहस्पतिवार सुबह की है । आग लगने के समय शोरूम बंद था। अच्छी बात यह रही कि ठीक उसी वक्त दमकल विभाग की गाड़ी का ड्राइवर उसी रास्ते से होकर गुजर रहा था ।उसने तुरंत अपने विभाग को इसकी सूचना दी । आनन फानन दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर लगभग 2 घंटों की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया। रमते राम रोड बाजार में छपरोला निवासी मुकेश कुमार बाथ कलेक्शन के नाम से सैनिटरी वेयर के शोरूम का संचालन करते हैं। जानकारी के अनुसार बृहस्पति वार सुबह लगभग 8:00 बजे के आसपास शोरूम में अचानक आग लग गई । शोरूम के अंदर से धुआं निकलता हुआ देख आसपास के दुकानदारों ने मुकेश अग्रवाल को फोन पर इसकी सूचना दी। बताया जाता है कि शोरूम में रखी हुई कई प्रकार की प्लास्टिक की सामग्रियों की वजह से आग तेजी से शोरूम में फैलती चली गई और पूरे शोरूम को जल्द ही आग ने अपनी जद में ले लिया। दमकल विभाग द्वारा पहले एक गाड़ी भेजी गई परंतु आग की लपटें लगातार बढऩे के कारण आधे घंटे बाद दमकल विभाग द्वारा दूसरी गाड़ी भी घटनास्थल पर भेजी गई। शोरूम के मालिक मुकेश अग्रवाल के अनुसार आग लगने के कारण लगभग 50 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। इस शोरूम के साथ सटे हुए कई सैनिटरी वेयर के शोरूम तथा दुकानें हैं। परंतु गनीमत यह रही कि दूसरी दुकानों तक आग फैल नहीं पाई। व्यापार मंडल के प्रवक्ता के अनुसार समय से दमकल विभाग की गाडिय़ों के आ जाने से तथा उनकी मुस्तैदी के कारण आसपास की अन्य दुकानें आग की चपेट में आने से बच गई।