सपा छात्रसभा की बैठक: चुनाव प्रचार का प्रशिक्षण

लखनऊ। राष्ट्रीय समाजवादी छात्र सभा की कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई। इस बैठक का मूल उद्देश्य कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार हेतु प्रशिक्षण देना था। कार्यकर्ताओं, सदस्य एवं पदाधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन को सुचारू रूप से पालन करने की निर्देश दिया गया। तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं को उनके विधानसभा क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर कार्य करने को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई। इसके साथ ही चुनाव प्रचार संबंधी उचित प्रशिक्षण भी दिया गया। इस कार्यक्रम में संगठन के माध्यम से प्रत्येक बूथ को मजबूत करने की बात प्राथमिक तौर पर रखी गई। सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को डोर टू डोर कैंपेन करने, सभी वोटर से व्यक्तिगत रूप से मिलने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश सहित एवं समाजवादी योजना और घोषणा पत्र के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की गई। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय समाजवादी छात्र सभा अध्यक्ष सुश्री नेहा यादव, राष्ट्रीय युवजन सभा अध्यक्ष श्री मोहम्मद फहद, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवजन सभा श्री विकास यादव जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छात्र सभा सर्वेश यादव, कासिम चौधरी, दिगंबर सिंह, अर्पित सचान, निकुंज गंगवार एवं सतीश चंद्र यादव आदि विभिन्न पदाधिकारी मौजूद थे।