सीएम पहुंचे पार्क: उड़ायी यूपी के विकास की पतंग

patang ytsav 15 aug
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पतंगबाजी हमें जीवन में संतुलन बनाने के साथ-साथ समाज में समरसता कायम रखने व भाईचारे को बढ़ाने की प्रेरणा देती है। देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के कठोर संघर्षों की बदौलत ही देश को आजादी मिली। उन्होंने नई पीढ़ी से स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद रखने के साथ ही उनके सपनों को भी साकार करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त के मौके पर जनेश्वर मिश्र पार्क में आयोजित पतंग उत्सव के उद्घाटन के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पार्क को आकर्षक बनाने के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। आबादी के बीच बनाए जा रहे इस बड़े पार्क से जहां स्थानीय नागरिकों को सुविधा होगी वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां के वाटर बाडी में शीघ्र ही बेहतरीन नाव उपलब्ध करायी जाएंगी। इस अवसर पर राज्य सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए श्री यादव ने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके बन जाने से किसानों को अच्छे बाजारों तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी, जिससे किसान अपने उत्पादों का उचित मूल्य प्राप्त कर सकेंगे। इससे पयर्टन को बढ़ावा मिलने के साथ ही आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने किसानों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों तथा नौजवानों के लिए जितनी योजनाएं चलायी हैं, उतनी योजनाएं देश के अन्य किसी राज्य में नहीं चलायी गई हैं।