मान्यता समिति चुनाव: हेमंत तिवारी ने बुलायी 21 को बैठक

logo
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने समिति के नाम पर कतिपय लोगों द्वारा कल से घोषित चुनाव कार्यक्रम को अवैध बताते हुए राज्य मुख्यालय पर मान्यता प्राप्त सभी संवाददाताओं से आग्रह किया है कि वे पत्रकारों को बांटने की साजिश करने वालों से सावधान रहें। कथित चुनाव प्रक्रिया मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भ्रमित करने के लिए शुरू की गयी है। समितिके क्रियाकलापों, उपलब्धियों, आगामी चुनाव, उसकी प्रक्रिया, तारीख व समस्त कार्यक्रम पर चर्चा के लिए आम सभा की अधिकृत बैठकशुक्रवार 21 अगस्त को आहूत की है। मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी के मुताबिक आम सभा की बैठक की सूचना सभी 600 से ज्यादा मान्यताप्राप्त सदस्यों को विभिन्न संचार माध्यमों जैसे ईमेल, एसएमएस, फोन व अन्य के जरिए प्रेषित की जा रही है। उन्होंने बताया कि आमसभा की बैठक बुलाने व इसका कार्यवृत्त तय करने के लिए समिति की कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष सत्यवीर सिंह, सचिव सिद्धार्थ कलहंस,संयुक्त सचिव देवकी नंदन मिश्रा, सदस्य टीबी सिंह, दिलीप सिन्हा, अरुण त्रिपाठी, जितेश अवस्थी, नायला किदवई, प्रदीप शाह कुमांया,श्रीधर अग्निहोत्री व अन्य वरिष्ठ जनों से चर्चा की गयी। आम सभा की बैठक में ही मतदाताओं के लिए अंतिम कट ऑफ डेट, शुल्क, नामांकन, मतदान की तारीख व अन्य प्रक्रियाओं पर विचारहोगा। समिति अध्यक्ष हेमंत तिवारी व सचिव सिद्धार्थ कलहंस ने कहा कि आम सभा के 10 फीसदी से भी कम सदस्यों के साथ मिलकर कोई भी मनमरजी से न तो चुनाव समिति बना सकता है और नही कोई कार्यक्रम जारी कर सकता है। आम सभा की चुनी गयी समितिको ही बैठक बुलाने और चुनाव कार्यक्रम तय करने का अधिकार है। समिति के पदाधिकारियों ने साफ किया है कि चुनाव के संदर्भ मेंआधिकारिक ऐलान 21 अगस्त को होने वाली बैठक के बाद होगा। अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने कहा कि आम सभा की बैठक में भाग लेने केलिए अब तक 300 सदस्यों की सहमति मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति की 21 अगस्त की आम सभाकी बैठक ऐतहासिक होगी। अध्यक्ष तिवारी ने बताया कि पिछले माह हुई कार्यकारिणी की बैठक में पहले ही निर्णय लिया जा चुका था कि विधान सत्र के समापन पर संवाददाता समिति की आम सभा की बैठक बुलाई जायेगी.