शुभ्रा मुखर्जी के अंतिम संस्कार में पहुंची शेख हसीना

pranab-with-wife

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी शुभ्रा मुखर्जी का बुधवार को दिल्ली के लोधी रोड स्थित बिजली चालित श्मशान गृह में अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार में पति प्रणब मुखर्जी, उनके बच्चे-शर्मिष्ठा, अभिजीत और इंद्रजीत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी पहुंचीं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य नामचीन हस्तियां भी उनके अंतिम संस्कार में पहुंचीं।
शुभ्रा मुखर्जी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना बुधवार सुबह दिल्ली पहुंचीं। उन्होंने शुभ्रा मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी को गले लगाकर ढांढस बंधाया। इससे पहले हसीना ने एक बयान में कहा था कि वह शुभ्रा मुखर्जी के निधन से सकते में हैं. उन्होंने शुभ्रा मुखर्जी के निधन पर संवेदनाएं जताईं। देश की प्रथम महिला शुभ्रा मुखर्जी का मंगलवार को दिल्ली के आर्मी (रिसर्च एंड रेफरल) हॉस्पिटल में निधन हो गया. उन्हें करीब दो सप्ताह पहले दिल का दौरा पड़ा था वह दिल की मरीज थीं।