सुप्रीम कोर्ट जाने के बजाय अफसर करे प्राइमरी स्कूलों में सुधार: पुनिया

pl puniya

लखनऊ। सीनियर आईएएस अधिकारी और मौजूदा एसएसीएसटी कमीशन के चेयरमैन सांसद पीएल पुनिया ने कहा है कि आईएएस अफसर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाने की तैयारी करने के बजाए प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में व्यवस्था सुदृढ करें तो बेहतर होगा। क्योंकि इससे बेहतर समाज सुधार का कोई सुधार कार्य नहीं हो सकता है। कांग्रेस मुख्यालय पर भीम ज्योति यात्रा के शुभारंभ मौके पर श्री पुनिया ने कहा कि उन्होंने टाट पट्टी पर बैठकर प्राइमरी स्कूल में शिक्षा ग्रहण की है। आज प्राइमरी स्कूलों की हालत खराब है। इसे ठीक किया जा सकता है। उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि जब केंद्रीय स्कूल, कस्तूरबा स्कूल व नवोदय विद्यालय सरकारी होने के बाद भी अच्छी शिक्षा और व्यवस्था दे सकते हैं तो प्राइमरी स्कूल क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि आईएएस अफसरों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा अफ सरों और नेताओं को अपने बच्चों को प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने के आदेश को अन्यथा नहीं लेना चाहिए बल्कि इसका स्वागत करते हुए व्यवस्थाओं को सुदृढ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह और कांग्रेस इस आदेश का समर्थन करते हैं।