सदन में गूंजा पत्रकारों पर हमले का मामला

vidhansabha
लखनऊ। विधानसभा में गुरूवार को प्रश्नकाल के दौरान पत्रकारों पर चौतरफा हो रहे हमलों का मामला जोर-शोर से उठा। मुख्य विपक्षी दल बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने शुरूआत में ही प्रश्नकाल स्थगित कर इस मसले पर चर्चा कराए जाने की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह शून्यकाल में इस विषय पर चर्चा कराने को तैयार हैं। बावजूद इसके बसपा अपनी मांग पर अड़ी रही। इस मामले में बसपा, कांग्रेस व रालोद ने सदन से बहिर्गमन किया सदन की कार्यवाही शुरू हुई वैसे ही बसपा और कांग्रेस के सदस्य अपने-अपने स्थानों पर खड़े होकर पत्रकारों पर हो रहे चौतरफा हमले को लेकर चर्चा कराये जाने की मांग करने लगे। उन्होंने कहा कि आज मीडिया को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। पत्रकारों पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण करार देेते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि इसको लेकर कोई सख्त नियम बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमला करने वालों के खिलाफ स त कार्रवाई करते हुए पत्रकारों को इंसाफ मिलना चाहिए। कांग्रेस के नेता विधानमण्डल दल प्रदीप माथुर ने कहा कि पत्रकारों के खिलाफ हमलों का अभियान सा रहा है। उन्होंने भी कहा कि पत्रकारों पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर इन्हें इंसाफ देना चाहिए।