राज्यपाल राम नाइक पोर्टब्लेयर रवाना

 

ram naik

लखनऊ। प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक तीन दिवसीय दौर पर अंडमान निकोबार के पोर्टब्लेयर के लिए शुक्रवार को शाम रवाना हो गए। राज्यपाल पोर्टब्लेयर की सेलुलर जेल में लगी पटिट्टका के भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस पट्टिका में वीर सांवरकर का नाम शामिल किया जाएगा।
शनिवार को वह पोर्टब्लेयर पहुंचेगे। राज्यपाल 4 एवं 5 जुलाई को राज निवास, पोर्ट ब्लेयर, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में प्रवास करेंगे और वहां के लेफ्टीनेन्ट जनरल राज्यपाल से मिलेंगे । राम नाईक स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देंगे । राज्यपाल वहां स्थानीय प्रतिनिधियों, उत्तर प्रदेश समाज एवं महाराष्ट्र मण्डल समाज के सदस्यों के साथ मुलाकात भी करेंगे।
राज्यपाल छह जुलाई को कोलकाता में डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मारक समिति द्वारा डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 115वें जन्मदिवस पर आयोजित समारोह में भाग लेगे। वह सात जुलाई को राजधानी लौट आएगे।
राज्यपाल राम नाईक ने राजग सरकार में पेट्रोलियम मंत्री रहते हुये पोर्ट ब्लेयर की सेलुलर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक पर ज्योति की स्थापना का निर्णय लिया था। वीर सावरकर पट्टिका के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित होने हेतु अंडमान निकोबार के उपराज्यपाल लेफ्टीनेन्ट जनरल ए0के0 सिंह ने विशेष रूप से आमंत्रित किया है।