भाजपा का अभियान: बहनों को दें रक्षाबंधन पर बीमा का उपहार

bjp25 aug
लखनऊ। भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में सामाजिक सुरक्षा योजना में अधिकाधिक भागीदारी हो इस पर जोर देते हुए कहा कि रक्षाबंधन पर बहनों को उपहार के रूप में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अन्र्तगत बीमा कराकर भेंट किया जाये इस पर व्यापक स्तर पर आमजन को प्रोत्साहित किये जाने का प्रयास किया जाना चाहिए। पंचायत चुनाव में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी पर बल देते हुए अच्छे प्रत्याशी चुनकर जाये इसके लिए सतत सम्पर्क और संवाद बनाये रखने की आवश्यकता पर जोर देते हुए श्री माथुर ने कहा कि टीम को साथ लेते हुए कार्य को गति दी जाये। उन्होंने क्षेत्रों में पार्टी के चलने वाली संगठनात्मक गतिविधयों एवं कार्यक्रमों के संर्दभ में लगातार संवाद करते रहने पर जोर देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को भी संगठनात्मक कार्याे में प्रयासपूर्वक अधिकाधिक सक्रियता के साथ भागीदारी कराई जायें।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि सम्पर्क अभियान की समीक्षा, मण्डल प्रशिक्षण वर्ग, सदस्यता के सत्यापन, पंचायत चुनाव, रक्षा बंधन पर होने वाले कार्यक्रमों तथा अन्य संगठनात्मक विषयों को लेकर बैठक आहूत हुई। श्री सिंह ने बताया कि सक्रिय सदस्यता सत्यापन के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई गयी है जो 31 अगस्त तक सत्यापन का कार्यपूर्ण कर लेगी सभी सक्रिय सदस्यों का सदस्यता क्रंमाक होगा जिसे हर बार नये दायित्व के समय कार्यकर्ता को लिखना होगा। संम्पर्क अभियान में जुड़े कार्यकर्ताओं से संम्पर्क होने के उपरान्त फार्म एकत्र भी करना, जो फार्म एकत्रित हो रहा है उसका विस्तृत वितरण (डाटा) तैयार हो जाये इसके लिए सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों से चर्चा हुई। प्रशिक्षण महाअभियान के तहत विभाग स्तर पर हुई कार्यशालाओं पर चर्चा हुई और आगे मण्डलों में होने वाले प्रशिक्षण वर्ग व्यवस्थित हो और तय समय में पूर्ण हो इस पर भी विचार विर्मश हुआ। बैठक में तय हुआ कि मण्डल के जो भी वर्ग होगे उनमें सहभागिता करने वाले कार्यकर्ताओं का आनलाइन पंजीकरण किया जाना अनिवार्य होगा तथा मण्डल वर्ग में शामिल होने वालो की अपेक्षित सूची पूर्व से तैयार हो। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर वार्ड समितियां की बैठको पर चर्चा हुई ज्यादातर क्षेत्रों वार्ड समितियों की बैठके हो गयी है आगे भी सतत संवाद बना रहे इसके लिए पूर्व में तय कार्ययोजना के अनुसार कार्य करते रहने पर जोर दिया गया।