आरक्षण की आग में जला गुजरात, आज बंद का एलान

hardik
अहमदाबाद। पाटीदार समाज के नये अगुआ हार्दिक पटेल द्वारा लगायी गयी आरक्षण की आग ने पूरे गुजरात को अपने लपेटे में ले लिया है। रैली से शुरू हुआ यह आंदोलन अब हिंसा पर उतर आया है। कई इलाकों में आगजनी की घटनाएं हुई हैं जिसके चलते सेना को मदद के लिए बुलाना पड़ा। गुरुवार को गुजरात बंद का ऐलान किया गया है। पटेल समुदाय के लिए ओबीसी आरक्षण मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के 22 वर्षीय नेता हार्दिक पटेल ने  गुजरात बंद का आह्वान किया है। हार्दिक ने अपने समुदाय के लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें। उनको कल कुछ देर के लिए हिरासत में लिए जाने के बाद हिंसा भडक गई थी। उन्होंने कहा कि मैं शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। गुजरात बंद का आह्वान करता हूं। उधर महेसाणा के बाद सूरत के कुछ हिस्सों और उत्तरी गुजरात के तीन कस्बों में कफ्यरू में लगाया गया है।