जज का आदेश: हाजिर हों मुलायम

mulayam-PTI
लखनऊ। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव एक बार फिर मुश्किल में हैं। मुलायम अपने बयानों को लेकर गाहे बगाहे चर्चा में आ ही जाते हैं। रेप को लेकर दिये गये बयान में इस बार उनपर कानूनी कार्रवाई की तलवार लटक गयी है। मुलायम सिंह यादव के एक बयान पर उन्हें समन भेजने वाले जज के मकान मालिक को एक सपा नेता द्वारा कथित तौर पर धमकी दिए जाने को लेकर विवाद बढ़ गया है। जज ने इस धमकी के लिए सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को जिम्मेदार मानते हुए दोनों नेताओं को 18 सितंबर को कोर्ट में पेश होने को कहा है।
मालूम हो कि मुलायम सिंह यादव ने बीते हफ्ते रेप को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया। यूपी के महोबा की एक अदालत के जज अंकित गोयल ने इस मामले में मुलायम को समन भेजाकर 16 सितंबर को पेश होने कहा। मुलायम ने इस आदेश पर स्टे ले लिया। आरोप है कि सपा के युवजन सभा के जिलाध्यक्ष भागीरथ यादव ने सोमवार को गोयल के मकान मालिक सुनील अग्रवाल को फोन किया। धमकी दी कि मंगलवार तक जज से मकान खाली नहीं कराया तो अच्छा नहीं होगा। जज अंकित गोयल काफी वक्त से कारोबारी सुनील अग्रवाल के घर पर किराए के तौर पर रहते हैं। जज को जब यह बात पता चली तो उन्होंने मुलायम और भागीरथ यादव को समन भेजकर पेश होने कहा। 1978 में जन्मे अंकित गोयल मूल रूप से मेरठ के रहने वाले हैं। गोयल ने जुडिशल सर्विस की शुरुआत 2009 में फर्रुखाबाद से की थी। वह जुलाई 2014 से महोबा के कुलपहाड़ में तैनात हैं।