रक्षाबंधन: बाजार में बरकरार है मोदी ब्रांड का क्रेज

modi rakhi

नई दिल्ली। बाजार में मोदी ब्रांड की वैल्यू अभी भी है। रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है और मोदी राखी की मांग ने तेजी पकड़ ली है। मोदी राखी के अलावा पीके राखी भी लोगों को लुभा रही है। भाई-बहन के पवित्र रिश्तों का त्योहार रक्षाबंधन इस साल 29 अगस्त को मनाया जाएगा। अब त्योहार के चंद दिन ही बचे हैं और बाजार रंग बिरंगी राखियों से पूरी तरह सज चुका है। इन राखियों में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बनी है मोदी राखी। यह बहनों की पहली पसंद भी बनकर उभरी है। उधर भाजपा रक्षाबंधन पर बहनों को पीएम के बीमा योजना का गिफ्ट दे रही है। वहीं पीके भी नमो को बराबर की टक्कर दे रही है। यह बच्चों को खूब भा रही है और बच्चे इसकी ओर बेहद आकर्षित हैं। लोगों का कहना है जिस तरह मोदी देश की रक्षा कर रहे हैं, उसी तरह बहनें भी चाहती हैं कि उनकी रक्षा उनके भाई करें। बहना ने भाई के कलाई पे प्यार बांधा हैं, रेशम की डोरी से संसार बांधा है। रंग-बिरंगे राखी ले के आई बहना जैसे कई राखी के गीत इन दिनों बाजार में गुंजने लगे हैं। दुकान में रंग-बिरंगी राखी सज गयी है। दस रुपये से लेकर पांच सौ तक की राखी बाजार में मौजूद है।
ज्यों-ज्यों रक्षा बंधन का त्योहार नजदीक आते जा रहा है, राखी को लेकर उत्सुकता बढऩे लगी है। खरीदारी के लिए दुकानों में बहनों की भीड़ उमडऩे लगी है। इस बार बाजार में श्री राखी की काफी धूम है। बेहतर क्वालिटी के रेशमी धागा होने के कारण बाजार में इसकी मांग अधिक है।