संचार व्यवस्था से कटे गुजरात के कई इलाके

gujrat hinsa
अहमदाबाद। पाटीदार समाज द्वारा किये गये बंद के एलान के बाद आज पूरे गुजरात के कई शहरों में बंद का असर दिखा। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गुजरात के कई शहरों को संचार व्यवस्था से अलग कर दिया गया है। फोन, इंटरनेट पर भी पाबंदी लगायी गयी है ताकि किसी प्रकार की सूचना से अफरा तफरी न फैले। सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है और कई शहरों में सन्नाटा पसरा है। अहमदाबाद के बापूनगर में फिर हिंसा हो गई है। आंदोलनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। हिंसा-आगजनी के बाद राज्य में हालात से निपटने के लिए दिल्ली से पारामिलिट्री फोर्सेज की 60 कंपनियां (करीब 6000 जवान) भेजी गई हैं। प्रशासन ने कई इलाकों में एहतियातन फोन और इंटरनेट सर्विस बंद कर दी है। मालूम होकि महारैली के लिए 18 लाख लोग मंगलवार को अहमदाबाद में थे। शाम को नेता हार्दिक पटेल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया जिसके बाद भीड़ उग्र हो गयी और पूरे राज्य के अलग अलग हिस्सों में हिंसा फैल गयी।