मोदी ने की अपील:शांति बनाये रखें

modi pm
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। गुजरात में पटेल समुदाय द्वारा जाति आधारित आरक्षण की मांग को लेकर आयोजित एक विशाल रैली में हुई हिंसा के एक दिन बाद मोदी ने यह अपील की है।
मोदी ने ट्वीट में लिखा कि हर किसी को विकास के लिए मिलकर काम करना चाहिए और हम विकास के जरिए ही लोगों की मदद कर सकते हैं, विशेष रूप से गरीबों की। हिंसा से किसी का भला नहीं होता। उन्होंने कहा कि मैं एक बार फिर गुजरात के लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह करता हूं। हिंसा से कुछ नहीं मिलेगा। यह मेरी आप सब से विनती है कि सिर्फ शांति ही एक मंत्र होना चाहिए। पीएम ने कहा कि गांधी और सरदार पटेल की भूमि पर कल (मंगलवार) शाम से जो माहौल बना है जिस तरह हिंसा का सहारा लिया गया हम सब जानते हैं कि हिंसा से किसी का भला नहीं। समाज, जीवन में एकता जरूरी है, सबके साथ मिलकर विकास की ओर आगे बढ़ें, समाज के आखिरी छोर तक काम होता रहे। अभी एक मंत्र होना चाहिए शांति। हिंसा से किसी का फायदा नहीं होगा, लोकतंत्र की मर्यादा का पालन करना चाहिए। बातचीत से हर समस्या का समाधान हो सकता है। गुजरात के सभी भाइयों बहनों से शांति की अपील करता हूं।