संजय दत्त को फिरी मिली 30 दिन की पैरोल

sanjay-dutt
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त एक बार फिर जेल से बाहर आएंगे। इस बार उन्हें 30 दिनों की पैरोल मिली है। गौर हो कि संजय दत्?त इस समय पुणे की यरवडा जेल में सजा काट रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय दत्त को यह पैरोल बेटी की नाक की सर्जरी कराने के लिए मिली है। उन्हें मुंबई बम ब्लास्ट मामले में अवैध हथियार रखने का दोषी पाया गया और सुप्रीम कोर्ट ने पांच साल कैद की सजा सुनाई है। बेटी की तबीयत खराब होने के बाद उन्होंने पैरोल के लिए अर्जी दी थी। पुणे के डिविजनल कमिश्नर ने पैरोल की अर्जी मंजूर कर ली है। एक रिपोर्ट के अनुसार संजय ने यह अर्जी जून में लगाई थी जिसमें उन्होंने अपनी बेटी इकरा की खराब हेल्थ का हवाला दिया था। दो दिन पहले पुणे डिवीजनल कमिश्नर ने संजय की अर्जी को मंजूर करते हुए उन्हें 30 दिन की पैरोल दे दी है। एक-दो दिन में वे जेल से बाहर आ जाएंगे। गौर हो कि संजय दत्त को इससे पहले भी कई बार पैरोल मिल चुका है। उन्हें इससे पहले पत्नी मान्यता दत्त के इलाज के लिए भी पैरोल मिल चुका है! उस समय इस मुद्दे पर विवाद भी हुआ था। इससे पहले संजय दत्त को तीन बार पैरोल मिल चुका है। संजय को 1993 के सीरियल ब्लास्ट के तहत गैरकानूनी रूप से हथियार रखने के आरोप में पांच साल की सजा मिली है, जिसमें से 18 महीने वे पहले ही काट चुके थे।