भाजपा की मांग: साइकिल फैक्ट्री की जमीन घोटाले का हो खुलासा

bjp-logo

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता हरिचन्द्र श्रीवास्तव ने आज कहा कि उपजिलाधिकारी गौरीगंज द्वारा दिये गये निर्णय ने केन्द्रीय मानव संशाधन मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष द्वारा किसानों की जमीन को हड़पने के आरोप पर अपनी मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा यूपीएसआईडीसी द्वारा लीज पर दी गई सम्राट साइकिल की जमीन पर मालिकाना हक यूपीएसआईडीसी का ही है। उन्होंने कहा कि लीज जमीन का मालिकाना सम्राट साइकिल और उसके पश्चात राजीव गांधी ट्रस्ट को कैसे स्थानान्तरित हो गई यह एक बड़ा सवाल है। उन्होंने सवाल किया कि इस फर्जीवाड़े के खुलासे की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए कि आखिर कैसे लीज पर सम्राट साइकिल को दी गई। उन्होंने जमीन कैसे 65.57 एकड़ जमीन सम्राट साइकिल के नाम में स्थानान्तरित हो गई। लीज पर दी गई 65.57 एकड़ जमीन को बैंक के द्वारा कैसे नीलामी किया गया। कहीं यह सारी कार्यवाही सम्राट साइकिल की जमीन राजीव गांधी ट्रस्ट के नाम में करने के लिए तो यह फर्जीवाड़ा नहीं किया गया। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी इस बात का जबाव देश की जनता को देना होगा कि आखिर औद्योगिक विकास और रोजगार देने की लिए किसानों की अधिग्रहीत जमीन को राजीव गांधी ट्रस्ट के नाम गलत तरीका अपना कर कैस स्थानान्तरित किया गया। हरिचन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष और अमेठी से सांसद राहुल गांधी द्वारा किसानों और बेरोजगारों के साथ किया गया यह धोखा बेनकाब हो गया है। सरकार से इस सन्दर्भ उच्चस्तरीय जांच कराकर इस फर्जीवाड़े का खुलाशा करने तथा दोषियों को दंडि़त किये जाने की मांग की है।