ढोंगी बाबाओं के बुरे दिन: काली कमाई पर एसआईटी की नजर

black-money
नई दिल्ली। काली कमाई के बलबूते ऐश की जिदंगी का मजा लूट रहे कथित बाबाओं के बुरे दिन आने वाले हैं। बड़ी-बड़ी आलीशान गाडिय़ों में घूमने वाले और वातानुकूलित हाईफाई कमरों में रहने वाले बाबाओं की सम्पत्ति पर अब एसआईटी की नजर है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से ब्लैकमनी पर बनाई गई एसआईटी की नजर अब देश भर के बाबाओं की जायदाद पर है। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक एसआईटी बाबाओं की दौलत के सोर्स और उसके इस्तेमाल पर कड़ी नजर रखने का प्लान बना रही है। गौरतलब है कि पिछले कुछ वक्त में कई बाबाओं की दौलत और उनके दोहरे जीवन की कहानियां मीडिया में छाई रही हैं। उड़ीसा के सारथी बाबा, हरियाणा के बाबा रामपाल से लेकर पंजाब की राधे मां तक ऐसे लोगों की लंबी लिस्ट है, जिन्होंने एक आम आदमी से धार्मिक बाबा तक का सफर तय किया है। बताया जाता है कि एसआईटी धार्मिक गुरुओं की संपत्तियों पर नजर रखने लिए संबंधित राज्य की आर्थिक अपराध शाखा की भी मदद ले सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक ओडिशा के सारथी बाबा एसआईटी की जांच के दायरे में आने वाले पहले धर्म गुरु हो सकते हैं। एसआईटी ओडि़शा पुलिस के साथ मिलकर उनकी संपत्तियों की जांच कर सकते हैं। सारथी बाबा को यौन उत्पीडऩ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वहीं पंजाब की राधे मां भी इन दिनों कई मामलों को लेकर चर्चाओं में है। इनमें राधे मां की संपत्ति तो करोड़ों में बताई जाती है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व जज एम बी शाह की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया है। इस जांच दल का काम विदेशोंं और भारत में काले धन का पता लगाना है।