आरक्षण की आग में 9 लोग हुए खाक

gujrat 27
अहमदाबाद। गुजरात में रिजर्वेशन की मांग पर अड़े पटेल या पार्टीदार समुदाय के आंदोलन के दौरान हिंसक हुए माहौल को संभालने के लिए कल सेना ने मोर्चा संभाला। इस दौरान अहमदाबाद, सूरत, मेहसाणा, ऊंझा, विसनगर समेत अभी भी कई इलाकों को कफ्र्यू लगा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आरक्षण की जिद पर अड़े लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। गुजरात में फैली हिंसा में 1 पुलिस कर्मी समेत करीब 9 लोगों की मौत हो चुकी है।
गुजरात में रिजर्वेशन की मांग को लेकर पटेल समुदाय का आंदोलन हिंसक होने के बाद कल वहां पर सेना ने मोर्चा ने संभाला। इस दौरान हिंसा में अब तक करीब 9 लोगों की मौत हो चुकी है। एक पुलिस कॉन्स्टेबल की हुई जो कल बुधवार सुबह हुई झड़प में घायल हो गया था। इसके अलावा अभी भी अहमदाबाद, सूरत, मेहसाणा, ऊंझा, विसनगर समेत कई इलाकों में कफ्र्यू लगा है। हालांकि कल सेना के मोर्चा संभालने के बाद भी राज्य में कई जगह पर छुटपुट हिंसा की वारदाते की गई। वहीं सेना ने हिंसाग्रस्त इलाकों में पांच राउंड फ्लैग मार्च किया। इसके अलावा गुजरात के हिंसक हालातों को संभालने के लिए करीब अर्धसैनिक बलों के भी करीब 5000 जवान गुजरात पहुंच गए हैं। जिससे वहां के प्रशासन को थोड़ी राहत महसूस हुई।