पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक कराने में जुटा निर्वाचन आयोग

panchayat_election new
विशेष संवाददाता
लखनऊ। पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक कराने की तैयारियों में जुटे राज्य निर्वाचन आयोग ने लखनऊ और कानपुर जोन की समीक्षा बैठक 31 अगस्त एवं एक सितंबर को बुलायी है। 31 अगस्त को लखनऊ जोन के तहत लखनऊ और फैजाबाद रेंज की और पहली सितंबर को कानपुर जोन के कानपुर और झांसी रेंज की बैठक होगी। इस बैठक में लखनऊ जोन के दोनों रेंज लखनऊ एवं फैजाबाद के तहत आने वाले दस जनपदों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भाग लेंगे। लखनऊ रेंज में रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखीमपुर खीरी और लखनऊ जनपद शामिल हैं। जबकि फैजाबाद रेंज में अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी और फैजाबाद जनपद है। इन जनपदों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक इस बैठक में तथ्यात्मक आंकड़ों के साथ भाग लेंगे।
इसी तरह पहली सितंबर को कानपुर जोन के कानपुर और झांसी रेंज के सात जनपदों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक इस बैठक में बुलाये गये है। कानपुर रेंज में कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, कन्नौज और फर्रूखाबाद जनपद आते हैं। जबकि झांसी रेंज में तीन ही जनपद हैं। झांसी, ललितपुर और जालौन। राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि जनपद रेंज और जोन के प्रशासनिक और वरिष्ठ पुलिस अफसरों की इस बैठक में प्रमुख सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक, सलाहकार राज्य निर्वाचन आयोग, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था भी शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं निर्भीक मतदान के लिए संबंधित जनपदों में कितने पुलिस बल की आवश्यकता होगी। पूर्व में हुए चुनाव में कहां-कहां शांति व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी थी। इन गांवों और ब्लाकों को चिन्हित कर कितने अतिरिक्त पुलिस फोर्स की जरूरत होगी और इन जनपदों में कितने संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र 2010 के पंचायत चुनाव में थे। वहां वर्तमान में स्थिति क्या है, इसकी भी समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही इस बैठक में यह भी विचार-विमर्श किया जाएगा कि पुलिस बल के अलावा और क्या बाध्यकारी उपाय किय जाए। जिससे शांतिपूर्वक चुनाव कराने में मदद मिल सके।