क्रेटा से बढ़ी हुंदै की बिक्री रफ्तार

Car-Sales-India
नई दिल्ली। देश में अगस्त महीने में कारों की बिक्री में हल्की वृद्धि हुई। मारुति सुजुकी तथा टाटा मोटर्स की बिक्री में जहां बढ़ोतरी हुई वहीं हुंदै ने नये माडलों के साथ अब तक की सबसे अच्छी बिक्री दर्ज की। होंडा कार्स इंडिया तथा महिंदा एंड महिंदा की बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी। प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि अगस्त में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 8.6 प्रतिशत बढ़कर।,06,781 कारों की रही, जबकि पिछले साल अगस्त में कंपनी ने घरेलू बाजार में 98,304 कारें बेची थी। छोटी कारों के खंड में मारुति की बिक्री 8.6 प्रतिशत बढ़कर 37,665 इकाइयों की रही। इनमें आल्टो और वैगनआर जैसी कारें शामिल हैं। पिछले साल अगस्त में कंपनी ने इस खंड में 34,686 कारें बेची थी।वहीं दूसरी ओर, कांपैक्ट खंड में कंपनी की बिक्री 11.3 प्रतिशत घटकर 41,461 इकाइयों की रही जो पिछले साल अगस्त में 46,759 कारों की थी। इस खंड में स्विफ्ट, एस्टिलो, रिट्ज, डिजायर शामिल हैं। कंपनी द्वारा हाल में पेश प्रीमियम एस क्रास की बिक्री आलोच्य महीने में 4,500 इकाई रही।प्रतिद्वंद्वी कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री अगस्त महीने में 20.01 प्रतिशत बढ़कर 40,505 इकाइयों की रही जो पिछले साल अगस्त में 33,750 इकाइयों की थी।
क्रेटा की बिक्री 7,400 इकाई रही। वृद्धि में अन्य माडलों का भी योगदान रहा। उन्होंने कहा कि हुंदै की किसी एक महीने में यह सर्वाधिक बिक्री है। टाटा मोटर्स की कारों की बिक्री अगस्त में 19 प्रतिशत बढ़कर 9,814 इकाई रही जो पिछले साल इसी अवधि में 8,229 इकाई थी। आलोच्य महीने में कंपनी की घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त में 2 प्रतिशत बढ़कर 11,194 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 10,975 इकाई थी। वहीं होंडा कार्स इंडिया की अगस्त महीने में घरेलू बिक्री में 6.58 प्रतिशत घटकर 15,655 इकाई रही।कंपनी ने पिछले वर्ष अगस्त में 16,758 इकाइयों की बिक्री की थी। महिन्दा एंड महिन्दा ने एक बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 3.10 प्रतिशत घटकर 32,122 इकाइयों की रही जो पिछले साल अगस्त में 33,150 इकाइयों की थी।