अमिताभ ठाकुर मामला: कोर्ट ने मांगा जसराना कांड का विवरण

amitabh thakur
लखनऊ। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा उप्र के आईजी अमिताभ ठाकुर को फोन पर धमकी देने के मामले में सीजेएम लखनऊ सोमप्रभा मिश्रा ने ठाकुर से बातचीत के टेप में आये फिरोजाबाद के जसराना कांड का विवरण पेश करने के आदेश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई 4 सितम्बर को होगी।
सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह ने 10 जुलाई 2015 को उप्र के आईजी अमिताभ ठाकुर को फोन पर धमकी दी थी। यह आरोप लगाते हुए ठाकुर ने मुलायम सिंह के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया था। कोतवाली ने एफआईआर दर्ज करने से इंकार कर दिया। आईजी ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए सीजेएम के कोर्ट में परिवाद दायर की। जिस पर सीजेएम कोर्ट ने हजरतगंज कोतवाली से रिपोर्ट मांगा। 28 अगस्त को सुनवाई के दौरान कोतवाली ने सीजेएम कोर्ट के समक्ष चौथी बार रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की। जिसके बाद ठाकुर के अधिवक्ता अखिलेश कुमार अवस्थी ने सीजेएम के सामने मामले में बहस की थी। जसराना की घटना 2006 की है। मुलायम सिंह उप्र के मुख्यमंत्री थे वे फिरोजाबाद के दौरे पर थे। फिरोजाबाद के तत्कालीन विधायक रामवीर यादव व तत्कालीन एसपी अमिताभ ठाकुर के बीच किसी बात पर विवाद था। विधायक व उनके समर्थकों ने ठाकुर पर हमला कर दिया। ठाकुर ने इस मामले की थाना एका में एफआईआर दर्ज कराई थी।