अनोखी शादी देखने जमा हो गये 50 हजार घराती

nagin
औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के बेढऩी गांव में अंधविश्वास का ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिससे विज्ञान के युग का होने के दावे खोखले लगते हैं। यहां एक किशोरी की शादी इच्छाधारी नाग से होने की अफवाह फैली। अफवाह पर ही यह शादी देखने के लिए 50 हजार से अधिक लोगों की भीड़ जुट गई। हद तो यह हो गई कि किशोरी को सजाकर खड़ा कर दिया गया, लेकिन नाग को न आना था, ना आया। अफवाह थी कि गांव के अखिलेश भुइयां की बेटी रेणु कुमारी की शादी शनिवार को इच्छाधारी नाग से होगी। वर नाग रूप में आएगा और इंसानी शादी करेगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
एक किशोरी की शादी इच्छाधारी नाग से होने की अफवाह बेहद सुनियोजित तरीके से फैलाई गई थी। इससे यह भी जाहिर होता है कि ये आम ग्रामीणों की हरकत नहीं बल्कि इसके पीछे कई शातिर दिमाग काम कर रहे थे। चर्चा ये उड़ाई गई कि गांव की एक किशोरी जब एक दिन अपने घर आ रही थी तो उसे एक नाग ने रोक लिया। बाद में आदमी का रूप धर कर उसने लड़की से शादी करने का प्रस्ताव रखा और शादी के लिए शनिवार का दिन तय किया। जैसे ही ये बे-सिर पैर की चर्चा फैली, लोगों ने बिना सोचे-समझे बेढऩी गांव की ओर रुख कर लिया। हालात ये थे कि हर ओर से बस लोग-ही लोग आते नजर आ रहे थे। सुबह आठ बजे तक सारा इलाका लोगों से पट गया। सभी सड़कें जाम हो गईं। खेतों से लेकर सड़कों तक, पेड़ों से लेकर मकानों तक लोग भरे पड़े थे। कुछ महिलाएं तो बाकायदा शादी के गीत गाते हुए टोलियों में पहुंचीं। कोई किशोरी के मां-बाप को कोसता रहा तो किसी ने लोगों की भीड़ के कारण इच्छाधारी नाग के नहीं आने की बेतुकी बात तक गढ़ डाली।