वन रैंक-वन पेंशन: कुछ सरकार झुकी, कुछ सैनिक

one rank
नई दिल्ली। वन रैंक वन पेंशन पर सरकार की ओर से जल्द ही कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है। सरकार और पूर्व सैनिकों के बीच पेंशन के फॉर्मुले को लेकर सहमति बन गई है। दोनों पक्षों के बीच बुधवार को हुई बैठक के बाद इसकी जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि पूर्व सैनिक हर साल की बजाए दो साल में पेंशन में रिविजन पर राजी हो गए हैं। वहीं पूर्व सैनिकों ने 2014 को पेंशन के लिए आधार वर्ष मान लिया है। इससे पहले वह 2011 को आधार साल मानने की मांग कर रहे थे। पूर्व सैनिकों के आंदोलन की अगुवाई कर रहे रिटायर्ड मेजर जनरल सतबीर सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से उन्हें सकारात्मक जवाब मिले हैं और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा।