देश की जनता सेना को सबसे अधिक सम्मान देती है: अखिलेश

cm 3 sep

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ के बक्शी का तालाब में भारतीय वायु सेना के दुर्घटनाग्रस्त हैलीकॉप्टर के शहीदों के आश्रितों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने शहीद वायु सैनिकों को अपनी तरफ से श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा कि देश की जनता सेना को सबसे अधिक सम्मान देती है। समाजवादी विचारधारा में विश्वास रखने वाले लोग हमेशा सैनिकों के प्रति विशिष्ट भाव रखते हैं। आदरणीय नेताजी के नेतृत्व में तत्कालीन राज्य सरकार ने शहीदों के सम्मान की परम्परा शुरू की थी, जिसे वर्तमान राज्य सरकार आगे बढ़ा रही है। देश की सेवा करने वाले सैनिकों एवं अद्र्धसैनिक बलों के कार्मिकों के प्रदेश में शहीद होने पर, वर्तमान राज्य सरकार ने 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया है, चाहे शहीद जवान किसी भी राज्य का निवासी हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष नेपाल में आए भूकम्प तथा विगत वर्ष उत्तराखण्ड में हुई प्राकृतिक आपदा के दौरान सेना ने बचाव व राहत कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। इसके फलस्वरूप हजारों लोगों को आपदाग्रस्त क्षेत्रों से बाहर निकाला गया और समय पर राहत सामग्री पहुंचायी गई। उन्होंने भारतीय सेना की गौरवशाली परम्परा का स्मरण दिलाते हुए कहा कि राज्य सरकार सेना को आवश्यकतानुसार हर सम्भव सहयोग प्रदान करने के लिए काम करती रहेगी।

एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा शहीद वायु सैनिकों को आर्थिक मदद देने का निर्णय सराहनीय है। उत्तर प्रदेश की सरकार वायु सेना को काफी बुनियादी मदद दे रही है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर वायु सेना के लड़ाकू जहाजों के लिए एक्सप्रेस-वे पर ही हवाई पट्टी जैसी गुणवत्ता वाले ब्लॉक तैयार किए जाने के फैसले का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर निर्मित एयर स्ट्रिप पर भी लड़ाकू जहाज उतारने की सुविधा प्रदान की गई है। इससे वायु सेना की क्षमता में वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री ने शहीद विंग कमाण्डर हैदराबाद निवासी टीएनवी सिंह की पत्नी स्क्वाड्रन लीडर (सेवानिवृत्त) जया रावत, केरल निवासी स्क्वाड्रन लीडर राजागोपाल मनु की पत्नी स्टेफी पॉल, उड़ीसा निवासी सार्जेन्ट देवेन्द्र पांडा की पत्नी ज्योतिर्मयी पांडा, छत्तीसगढ़ निवासी जूनियर वारंट अफसर प्रदीप्तो मुखर्जी की पत्नी नम्रता मुखर्जी, राजस्थान निवासी कॉरपोरल मनोज यादव की पत्नी मीनू यादव, पश्चिम बंगाल निवासी कॉरपोरल रबीस कुमार सिंह के पिता बिन्दा सिंह तथा आन्ध्र प्रदेश निवासी एयर क्राफ्टस मैन डूम्पा लक्ष्मूनायडू के पिता, डूम्पा रामनय्या को प्रदेश सरकार की तरफ से 20-20 लाख रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया।