
जम्मू। जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने मुफ्ती सरकार पर अपनी जासूसी के आरोप लगाए हैं। शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाया कि मुफ्ती सरकार बेशर्मी से मेरी जासूसी करा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक नेशनल डेली की पत्रकार मेरा इंटरव्यू करने के लिए आई थी लेकिन उसे सीआईडी ने मेंरे घर के बाहर ही रोक दिया गया है। उससे पूछा गया कि वो कौन है और मेरे घर किस उद्देश्य से आई है।उनका यह बयान राज्य सरकार के उस फैसले के बाद आया है जिसमें 7 सितंबर को रिवाइवल डे के रूप में मनाने का ऐलान किया गया है। साथ ही उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पिछले साल आई बाढ़ की एकमात्र लाभार्थी पीडीपी है और उसके द्वारा आपदा की पहली बरसी मनाए जाने पर उन्हें कोई आश्चर्य नहीं होगा । राज्य सरकार के सात सितंबर को पुनर्जीवन दिवस मनाने के फैसले के बाद उमर की यह टिप्पणी आई है । पिछले साल सात सितंबर को ही श्रीनगर सहित कश्मीर घाटी बाढ़ की चपेट में आई थी। उन्होंने कहा कि नेशनल कान्फ्रेंस बरसी मनाने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी।
