पाक के पूर्व मंत्री का खुलासा: राजीव की खूबसूरती पर मरती थीं सोनिया

kasuri
नेशनल डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री खुर्शीद कसूरी ने अपनी किताब में लिखा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजीव गांधी से शादी इसलिए की थी क्योंकि वह बेहद खूबसूरत थे। अपनी इस किताब में उन्होंने वर्ष 2005 की उस यात्रा का भी जिक्र किया है जिसमें उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। इस दौरान वह पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के साथ भारत आए थे।
इस मुलाकात का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा है कि सोनिया गाधी ने खुद उन्हें और मुशर्रफ को रिसीव किया था। उस समय वह कांग्रेस के अन्य नेता नटवर सिंह के साथ वहां मौजूद थीं। कसूरी ने अपनी इस किताब में उन दिनों का भी जिक्र किया है जब वह कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के छात्र हुआ करते थे। उस वक्त उनकी दोस्ती सोहेल इफ्तिखार नाम के एक शख्स से थी, जो कांग्रेस के एक बड़े नेता इफ्तिखारूद्दीन के बेटे थे। इफ्तिखारूद्दीन न सिर्फ महात्मा गांधी के बल्कि पंडित नेहरू के भी बेहद करीबी और घनिष्ट मित्रों में से एक हुआ करते थे। इन दिनों की चर्चा करते हुए उन्होंने किताब में लिखा है कि एक दिन वह अपने दोस्त के साथ थे तब दूसरी ओर से एक बेहद खूबसूरत शख्स वहां से आया। तब उन्होंने अपने मित्र सोहेल से पूछा था कि वह कौन है। जवाब में उन्होंने पता चला कि वह शख्स और कोई नहीं बल्कि राजीव गांधी हैं, जो पंडित नेहरू के नाती हैं। अपनी किताब में सोनिया गांधी का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा है कि उन्होंने खुद कहा था कि राजीव बेहद हैंडसम इंसान थे और उनकी हंसी पर वह मरती थीं। इसके अलावा उन्हें उनका स्वभाव भी बेहद पंसद था। यही वजह थी कि उन्होंने राजीव गांधी से शादी की थी।इस किताब में उन्होंने वर्ष 2005 के एक और दिलचस्प वाकये का जिक्र भी किया है।