भाजपा नेता अजय अग्रवाल को धमकी: यीशु के रास्ते में आया तो ठिकाने लगा देंगे

ajai agrwal
लखनऊ। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ सन 2014 लोकसभा चुनाव लड़ चुके भाजपा नेता अजय अग्रवाल का आरोप है कि उन्हें रायबरेली में सक्रिय धर्मांतरण कराने वाली इसाई मिशनरियों ने जान से मारने की धमकी दी है। उन्हे इस मामले में हस्तक्षेप न करने की धमकी भरा पत्र मिला है जिसकी एफआईआर उन्होंने नई दिल्ली के निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दी है। उन्होंने कहा है कि वह इन धमकियों से डरने वाले नहीं है और इस प्रकार इसाई धर्मांतरण आदि की घटनाएँ को हर हालत में रोकेंगे तथा रायबरेली का वास्तविक विकास कराकर क्षेत्र की जनता को खुशहाल देखना चाहते है।
एफआईआर के मुताबिक अग्रवाल 30 व 31 अगस्त को रायबरेली में सार्वजनिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए दिल्ली से बाहर थे तो उनके दिल्ली स्थित कार्यलय में रजिस्टर्ड डाक द्वारा एक पत्र आया जिसे उनके स्टाफ ने रिसीव कर लिया उक्त पत्र पर लखनऊ की मोहर अंकित है। दिल्ली वापस लौटे तो बहुत थके हुए थे तथा हल्का बुखार था, उन्होंने अगले दिन पूरी तरह से आराम किया तथा दफ्तर नही गये 2 सितम्बर को दोपहर के बाद उन्होंने जब वह रजिस्टर्ड पत्र खोला तो उसमें से धमकी भरा पत्र निकला। पत्र में धमकी देने वाले ने कहा है कि अजय अग्रवाल तू बहुत हिन्दुओं को ठेकेदार बन रहा है, हमलोग काफी समय से हिन्दुओं की सेवा कर रहें है और हमारी सेवा से प्रभावित होकर लोग खुद इसाई धर्म को अपना रहे है आज तक पूरे रायबरेली जिले में किसी की हिम्मत हमारा विरोध करने की नहीं हुई पर तूने आकर हमारा काम बहुत खराब कर दिया है तुझे पता नहीं हमारे सम्बन्ध बहुत उपर तक है और हमारे पास ऐसे लोग है जो जरा सी देर में तेरा काम तमाम कर देंगे। इस लिए हम तुझे समझा रहे है कि आगे से तू हमारे रास्ते में मत आना वरना हम तुझे बहुत जल्द ठिकाने लगा देंगे और इसे खाली धमकी मत समझाना, ये तुझे पहली और आखिरी वार्निंग दी जा रही है। हम तो भगवान यीशु का काम कर रहे है और यीशु के रास्ते में जो भी आएगा उसे मरना ही होगा। प्रभु यीशु तुझे सदबुद्धि दे ऐसी हम प्रार्थना करते है। यह धमकी रायबरेली के हरिराम सोलामनी, नई बस्ती ऊँचाहार, जिला रायबरेली की तरफ से भेजी गई है। 14,15 व 16 अगस्त को भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने जब रायबरेली में थे तो ऊँचाहार व रायबरेली में इसाई धर्मांतरण के मामले प्रकाश में आये थे तथा 15 अगस्त को मध्यरात्रि में ऊँचाहार जाकर अजय अग्रवाल ने एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत पत्र दिया था, जिसमे छह लोगों को नामजद किया गया था। परन्तु पुलिस ने देर रात्रि आरोपियों को छोड़ दिया था तथा अगले ही दिन 16 अगस्त को उनमे से कुछ आरोपी रायबरेली में सूर्य होटल में जहाँ एक तरफ भाजपा की विभाग कार्यशाला चल रही थी वही नजदीक ही ईसाई धर्मांतरण को प्रोत्साहित करते हुए पाए गये थे तथा भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने यह सब सोनिया गाधी के इशारे पर किये जाने तथा पुलिस तथा प्रशासन की मिलीभगत का आरोप लगाया था।