मित्रसेन यादव के नाम होगी फैजाबाद में विकास योजनाओ की घोषणा: अखिलेश

cm in faizabad
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फैजाबाद के मिल्कीपुर के दिवंगत विधायक मित्रसेन यादव के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने परिवारजन को ढाढस बधाते हुए कहा कि दु:ख की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। उन्होंने मित्रसेन यादव को बड़ा नेता बताते हुए कहा कि वे आजीवन फैजाबाद के विकास के लिए समर्पित रहे। स्व. मित्रसेन यादव के विशेष योगदान को देखते हुए जनपद में उनके नाम से विभिन्न विकास योजनाओं की घोषणा शीघ्र की जाएगी और उन्हें प्राथमिकता से पूरा कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबू मित्रसेन यादव कुछ समय से बीमार चल रहे थे। इसके बावजूद अपनी बीमारी के बारे में बात न कर पार्टी को मजबूत करने तथा जनाधार बढ़ाने के साथ ही गांव गरीब किसान एवं मजदूरों के उत्थान की चर्चा करते थे। उन्होंने कहा कि वे बड़े जीवट के व्यक्ति थे और फैजाबाद के विकास के बारे में हमेशा सोचते थे। स्व. यादव को जुझारू नेता बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के लिए नई योजनाएं बनवाना और उनको ईमानदारी से लागू कराना उनकी प्राथमिकता होती थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता होने के साथ ही स्व. मित्रसेन यादव हमेशा गरीबों के साथ खड़े रहते थे। उन्होंने साम्प्रदायिकता के खिलाफ लम्बी लड़ाई लड़ी। उनका राजनीतिक जीवन बहुत लम्बा एवं सफल रहा। साम्प्रदायिक ताकतों को हमेशा दूर रखा। उन्हें मजदूरों तथा गरीबों के प्रति बेहद लगाव था। इसलिए फैजाबाद की जनता में काफी लोकप्रिय थे, जिसकी वजह से 3 बार सांसद और 6 बार विधायक चुने गए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता एवं स्व0 श्री मित्रसेन यादव के परिजन बैठकर तय करें कि उनके नाम से जनपद में किस-किस विभाग की कौन-कौन सी योजनाएं संचालित की जाएं। मुख्यमंत्री ने मौजूद जनता एवं परिवार के लोगों से यह भी पूछा कि स्व. यादव के नाम से अस्पताल अथवा शिक्षण संस्थान जैसी योजनाएं बनाने का सुझाव दे, जिससे आम जनता को लाभ मिले। इस तरह की योजनाओं पर तेजी से अमल किया जाएगा। पत्रकारों को सुरक्षा दिए जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन हमेशा पत्रकारों के साथ खड़ा रहा है। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक जनपद प्रशासन को निर्देश दिए गए है। मुख्यमंत्री ने पीजीआई लखनऊ में फैजाबाद के पत्रकारों को इलाज की सुविधा दिए जाने की मांग पर कहा कि शीघ्र ही वे आकस्मिक निरीक्षण के लिए फैजाबाद जनपद आएंगे, इसके दौरान इस सम्बन्ध में बात होगी। उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों के लिए ऑनलाइन फीडिंग करायी जा रही है, जिसकी वजह से समय लग रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही छात्रवृत्ति का वितरण कराया जाएगा। किसी छात्र को छात्रवृत्ति यदि न मिले तो वह अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है, जिस पर प्रभावी कार्रवाई की भी व्यवस्था की गयी है।