चाचा शिवपाल ने सीएम पर लगाया बाधा डालने का आरोप

shivpalyadav

लखनऊ। उप्र के सत्तारूढ़ समाजवादी यादव परिवार में खटपट के संकेत मिल रहें है। मंगलवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व चाचा शिवपाल यादव के बीच सार्वजनिक मंच से हुए संवाद इसी तरफ इशारा कर रहें है। मुख्यमंत्री आवास पर सिंचाई विभाग के कार्यक्रम में विभाग के मंत्री शिवपाल सिंह यादव अधिकारियों तथा इंजीनियरों पर जमकर बरसे। जवाब में मुख्यमंत्री ने कह दिया वे खुद भी इंजीनियर है। शिवपाल यादव ने अपने प्रमुख सचिव दीपक सिंघल पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि इनका मन दिल्ली में ज्यादा लगता है। प्रदेश में तैनात आईएएस अधिकारियों के साथ केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत आईएएस अधिकारियों कर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रदेश में विकास के कार्य में अड़चन डालते हैं। इनका बस चले तो मंत्रियों को कुछ फैसले लेने ही न दें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभियंता बहुत बड़े कमीशनखोर हैं। इनके मन का जो होगा वो अच्छा नहीं तो सब कुछ बेकार। उन्होंने कहा कि तगड़ा कमीशन मिल जाए तो घटिया सामान भी अच्छा न मिले तो अच्छा सामान भी घटिया बता देते हैं यहां के इंजीनियर। लोकनिर्माण व सिचाई मंत्री शिवपाल ने वित्त, वन व पर्यावरण विभाग पर काम में अडंगा लगाने का आरोप लगाया। यह तीनों विभाग मुख्यमंत्री के पास है।