शुरू हुआ चुनावी संग्राम: बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा

ELECTION-DATE
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बुधवार को बिहार में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी। बिहार में पांच चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 12 अक्टूबर, दूसरे चरण का मतदान 16 अक्टूबर, तीसरे चरण का मतदान 28 अक्टूबर, चौथे चरण का मतदान 01 नवंबर और पांचवें चरण का मतदान 05 नवंबर को होगा. मतगणना 08 नवंबर को होगी।
चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही सूबे में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में में 6.68 करोड़ मतदाता हैं। साफ सुथरा चुनाव कराने के लिए हर मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी, हेलीकॉप्टर और मोटरबोट से निगरानी की जाएगी। चुनाव आयोग ने कहा कि तारीखों का एलान के दौरान सभी त्योहारों का खयाल रखा गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अन्य 2 इलेक्शन कमिश्नर भी मौजूद थे। चुनाव आयोग का कहना है कि 47 सीटें नक्सल प्रभावित हैं। 38 जिले में से 29 नक्सल प्रभावित हैं। उनका कहना था कि लोगों को लाइसेंस हथियार जमा कराने होंगे। राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव 2010 में हुआ था। बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है यानी इससे पहले राज्य में सरकार का गठन लाजमी है। बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं। 38 सीटें अनुसूचित जाति और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व हैं।