आईएस आतंकी संगठन के खिलाफ मुस्लिम धर्म गुरुओं का फतवा

Islamic_State
मुम्बई। आईएस आतंकवादी संगठन के खिलाफ मुस्लिम उलेमाओं और इमामों ने उनके खिलाफ फतवा जारी किया है। उनका कहना है कि यह आतंकी संगठन पूरे इस्लाम को बदनाम कर रहा है और इसके उसूल इस्लाम के नियम विरूद्ध हैं जो कि बिल्कुल बदर्शत नहीं किया जाएगा। मुंबई के इस्लामिक डिफेंस साइबर सेल के अध्यक्ष अब्दुर रहमान अंजारिया ने एक बयान में दावा किया कि पिछले कुछ महीनों में उन्होंने मुस्लिम विद्वानों और नेताओं के फरमान एकत्र किए हैं। फरमान में कहा गया है कि इस्लाम हिंसा से परहेज करता है जबकि आईएसआईएस हिंसा को बढ़ावा देता है। एक मुस्लिम सामाजिक कार्यकर्ता ने दावा किया है कि कई मुफ्ती, इमाम और इस्लामी विद्वानों ने पश्चिम एशिया के आतंकवादी संगठन आईएस के नेताओं, लड़ाकों और समर्थकों के खिलाफ फतवा जारी किया है। इसके साथ ही उन्होंने आतंकवादी संगठन आईएस की गतिविधियों को इस्लाम के मूल सिद्धांतों के खिलाफ बताया।