सहारनपुर में आज गरजेंगे पीएम मोदी

Narendra_Modi_
लखनऊ। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी सहारनपुर में शुक्रवार को रैली को संबोधित करने जा रहे हैं। मंडल के भाजपा नेता रैली को सफल बनाने के लिए जी-जान से जुटे हैं। पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने सुरक्षा आदि के लिए फोर्स मांगी है।
पीएम दोपहर एक बजे सरसावा एयरफोर्स स्टेशन पर विशेष विमान से आएंगे। यहां से वह अंबाला रोड स्थित गांव सरूरपुर गाड़ा में राधा स्वामी सत्संग भवन के मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी ने रैली के लिए 25 मिनट का समय दिया है। पीएम का ऋषिकेश स्थित अपने गुरुजी से मिलने का कार्यक्रम था। उन्हें सरसावा एयरफोर्स स्टेशन से हेलीकॉप्टर के माध्यम से ऋषिकेश जाना था। लेकिन दोपहर बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तरफ से रैली को फाइनल कर दिया गया। रैली की मोहर लगते हुए तमाम भाजपा नेता तैयारी में जुट गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को होनेवाले उत्तराखंड दौरे के कार्यक्रम में थोड़ा फेरबदल हुआ है और वह अब ऋषिकेश में स्वामी दयानंद गिरि से मुलाकात के अलावा प्रदेश भाजपा द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में अंतिम समय में हुए बदलाव के मद्देनजर कम समय में प्रोटोकाल और सुरक्षा इंतजामों को पूरा करने की चुनौती के चलते उत्तराखंड पुलिस भी काफी दबाव में नजर आ रही है। ऋषिकेश में मौके पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे प्रदेश के पुलिस महानिदेशक बीएस सिद्घू ने बातचीत में चुनौती और दबाव की बात स्वीकार करते हुए कहा कि पूर्व सूचित कार्यक्रम की तैयारियां मानकों के हिसाब से पूरी कर ली गयी थीं और प्रायोगिक तौर पर उसका पूर्वाभ्यास भी कर लिया गया था। लेकिन इसी बीच वीरभद्र क्षेत्र में अभिनंदन समारोह में प्रधानमंत्री के आने की सूचना मिली और इसकी तैयारियों के लिए बमुश्किल 15 घंटे मिले हैं।