डाक्टरों से देश और समाज को बड़ी उम्मीदें: पीएम मोदी

narendra-modi_10
चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह मोहाली स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के उपरांत मुख्य अतिथि के रूप में पीजीआईएमईआर में एक दीक्षांत समारोह में भाग लिया। पीजीआई के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मेडिकल छात्रों को कई गुरु मंत्र दिए। उन्होंने कहा कि बीमारी पर नहीं बल्कि बीमार पर फोकस करने वाले डाक्टर ज्यादा कामयाब होते हैं। डाक्टर को हमेशा मरीज के लिए फर्ज को याद रखना चाहिए। साथ ही डाक्टर बनने का मकसद जानना जरूरी है। दीक्षांत समारोह का मतलब शिक्षांत और विद्यांत समारोह नहीं होता है।
पीएम ने कहा कि डाक्टर समाज की भी जिम्मेवारी उठाते हैं। डाक्टर सरकार के नहीं बल्कि समाज के कारण बनते हैं। इलनेस के बाद अब वेलनेस पर भी ध्यान देना होगा। आज पूरी दुनिया को मेडिकल साइंस से बहुत उम्मीदें हैं। फिजियोथेरेपिस्ट को योग पर भी ध्यान देना चाहिए। अब किताब से निकलकर आपको जिंदगी से जुडऩे का मौका मिला है और आपसे देश व समाज को बहुत ही उम्मीदें हैं। उन्होंने डाक्टरों से कहा कि किसी भी हालत में विफलता से निराश नहीं होना चाहिए। एक डाक्टर को बनाने में चायवाले का भी योगदान होता है। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल का उद्घाटन किया जहां से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की उड़ानें भरी जाएंगी। मोदी ने अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस टर्मिनल को राष्ट्र को समर्पित किया जिससे पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में आार्थिक और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। वहीं, नरेंद्र मोदी के चंडीगढ़ दौरे से पहले पुलिस ने आज यहां शांति भंग होने की आशंका के चलते करीब 500 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एहतियातन हिरासत में ले लिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने केंद्र की कथित जनविरोधी नीतियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काले झंडे दिखाने की योजना बनाई थी।