लगातार गिर रहे हैं भाव: अभी और सस्ता होगा सोना

gold
बिजनेस डेस्क। वैश्विक स्तर पर पीली धातु के एक महीने के न्यूनतम स्तर तक उतर जाने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए लुढ़ककर साढ़े 3 सप्ताह के निचले स्तर 26,360 रुपए प्रति 10 ग्राम तथा चांदी 300 रुपए फिसलकर दो सप्ताह के निचेल स्तर 34,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी दिवस में 45 रुपए चढऩे वाले सोने का यह 19 अगस्त के बाद का निचला स्तर है। चांदी लगातार तीसरे दिवस टूटकर 28 अगस्त के बाद के न्यूनतम स्तर पर आ गई है। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सप्ताहांत पर कारोबार के दौरान सोना हाजिर 11 अगस्त के बाद के निचले स्तर 1098.35 डॉलर प्रति औंस तक फिसल गया। हालांकि, कारोबार की समाप्ति तक इसमें कुछ सुधार देखा गया और यह 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 1107.5 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अमरीकी सोना वायदा भी 6 डॉलर लुढ़ककर 1103 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ौतरी के समय को लेकर जारी अनिश्चितता के कारण सोने पर दबाव है और निवेशक इससे दूरी बनाए हुए हैं।
अगले सप्ताह होने वाली फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक में यह स्पष्ट हो जाएगा कि एक दशक बाद ब्याज दरों में यह संभावित बढ़ौतरी सितंबर में होगी या इसके लिए अभी और इंतजार करना होगा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर में भी कल गिरावट दर्ज की गई और यह 0.5 प्रतिशत लुढ़ककर 14.59 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।