हार्दिक की उल्टी दांडी यात्रा स्थगित

hardik
अहमदाबाद। गुजरात सरकार द्वारा हार्दिक पटेल की रविवार को होने वाली उल्टी दांडी यात्रा को अनुमति देने से इंकार करने के बाद हार्दिक पटेल ने यह यात्रा स्थगित कर दी। सरकार ने हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाले पाटीदार अनामत आंदोलन समिति की गत रविवार को उल्टी दांडी यात्रा निकालने की योजना को अनुमति देने से मना कर दिया था। दांडी से अहमदाबाद तक निकाले जाने वाले मार्च का लक्ष्य आरक्षण के लिए पटेल समुदाय को ओबीसी श्रेणी में शामिल करने की मांग के लिए दबाव बनाना था। इस बीच, पटेलों के मार्च के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए ओबीसी समुदाय के सदस्यों-नवसारी के कोली समुदाय और मच्छी समुदाय ने ओबीसी एकता मंच की तरफ से प्रशासन से पटेलों के मार्च के खिलाफ रैली निकालने की अनुमति मांगी थी। हालांकि, नवसारी के जिलाधिकारी ने उन्हें भी अनुमति देने से मना कर दिया। नवसारी के जिलाधिकारी आर एम मुत्थुदथ ने कहा कि हमने पास के अल्पेश काठिरिया द्वारा दिए गए आवेदन समेत सभी तीन आवेदनों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि कोली समुदाय के प्रतिनिधि कौशिक पटेल और मच्छी समाज की ओर से प्रतिकार रैली निकालने के लिए मिले आवेदन को भी खारिज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला कानून एवं व्यवस्था को कायम रखने और लोगों की सुरक्षा के लिए किया गया।