नयी शिक्षा नीति को लेकर स्मृति का मंथन

smiriti
लखनऊ। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के साथ नई शिक्षा नीति के सम्बन्ध में यूपी समेत चार राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ बैठक में शिक्षा मित्रों का समायोजन रद्द किये जाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। बैठक में शरीक रहे प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चौधरी ने बताया कि स्मृति ने बैठक में नयी शिक्षा नीति को लेकर आये सुझावों की चर्चा की। इस दौरान प्रदेश में शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक पद पर समायोजन रद्द किये जाने के बाद उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर भी चर्चा हुई।
चौधरी ने बताया कि उन्होंने केन्द्रीय मंत्री के सामने शिक्षामित्रों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जब उत्तराखण्ड और महाराष्ट्र में शिक्षामित्रों के समकक्ष कर्मियों के समायोजन के लिये छूट की व्यवस्था की गयी है तो उत्तर प्रदेश को भी यह छूट मिलनी चाहिये। यह प्रदेश सरकार की मांग है। उन्होंने बताया कि इस पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार इस प्रकरण पर विचार कर लेगी। बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री भी मौजूद रहे। चौधरी ने बताया कि चूंकि नयी शिक्षा नीति को लेकर विकास खण्ड स्तर से सुझाव मांगे जा रहे हैं, लिहाजा इस पर कितना काम हुआ, बैठक में इसे बिंदु पर खासतौर से चर्चा की गयी। बाद में स्मृति ने संवाददाताओं से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि नयी शिक्षा नीति को लेकर आज तीसरे चरण की बैठक थी। सुझाव मांगे जा रहे हैं, जिनका परीक्षण करके नयी नीति बनायी जाएगी।