यूपी को बसपा ने लूटा, सपा ने किया काम : चौधरी

leader-rajendra-chaudhry
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार ने साढ़े तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इन वर्षो में प्रदेश में विकास की नई आधारशिला रखने के साथ आत्मनिर्भरता और स्वावलम्बन की भी नई परिभाषा बनी है। जन सामान्य को पहली बार एहसास हुआ कि उसकी हितचिंता में एक ऐसी सरकार है जिसके सरोकार उससे जुड़े हुए हैं और बिना भेदभाव हर वर्ग के कल्याण के काम करती है। पिछली बसपा सरकार और समाजवादी सरकार में बुनियादी अंतर यह है कि बसपाराज में लूट, हत्या, अपहरण उद्योग बन गया था और जनता की गाढ़ी कमाई तत्कालीन मुख्यमंत्री की प्रतिमाओं पर खर्च होने लगी थी। दलित की बेटी के राज में दलित बहनो बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं रह गई थी। समाजवादी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए कदम उठाए। 1090 वूमेन पावर लाइन, 108 एम्बूलेंस सेवा और समाजवादी पेंशन योजना शुरू की। मुख्यमंत्री जी ने साफ निर्देश दिया है कि जनता का पैसा जनता की भलाई में ही खर्च होना चाहिए। समाजवादी सरकार के साढ़े तीन वर्षो के कार्यकाल में किसान, नौजवान और अल्पसंख्यको के लिए तमाम योजनाएं बनी है। वर्ष 2015-16 को किसान वर्ष घोषित किया गया है। कर्ज से किसान को मुक्ति मिली। प्रदेश के बजट का 75 प्रतिशत हिस्सा गांव और किसान के लिए रखा गया। आगरा-एक्सप्रेस वे के साथ किसानों के उत्पादों को बाजार तक लाने के लिए मण्डी स्थल बनाए जा रहे हैं। मुफ्त दवाई-पढ़ाई का इंतजाम हुआ। सड़कों सेतुओं का जाल बिछ गया है। लैपटाप, कन्याधन, ई रिक्शा वितरण योजना शुरू की गई है। महत्वाकांक्षी मेट्रो परियोजना पर काम चल रहा है।