पीएम मोदी का न्यूयार्क में हुआ भव्य स्वागत

modi-us
नेशनल डेस्क। न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र की महासभा में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। सुबह साढ़े चार बजे उनका विशेष विमान न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर उतरा। होटल के बाहर लोगों की भीड़ ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। आज वह वाल्डोर्फ में फाइनेंशियल सेक्टर के साथ मीटिंग करेंगे। पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान न्यूयॉर्क में ही फॉर्चून 500 कंपनियों के सीईओ के साथ डिनर भी करेंगे।
पीएम मोदी कैलीफोर्निया भी जाएंगे जहां वह सिलिकॉन वैली में फेसबुक और गूगल के हेडक्वार्टर भी जाएंगे। यही नहीं, पीएम मोदी फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के साथ सवाल-जवाब सेमिनार में हिस्सा लेंगे और बाद में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित भी करेंगे। पीएम बनने के बाद मोदी की ये दूसरी अमेरिकी यात्रा है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सीट के लिए पीएम मोदी, जी-4 देशों के साथ मुलाकात कर भारत की दावेदारी को मजबूत करने की कोशिश करेंगे। सान जोस में पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे और इसके आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम पिछले साल न्यूयॉर्क के मेडिसन स्कॉयर में हुए भव्य कार्यक्रम की तरह ही होगा। पीएम नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के अंतिम चरण में न्यूयॉर्क में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात करेंगे।