मुकेश अंबानी अमीरों की सूची में टॉप पर बरकरार

Mukesh-Ambani
बिजनेस डेस्क। उद्योगपति मुकेश अंबानी ने 18.9 अरब डॉलर की निवल संपत्ति के साथ लगातार नौवें साल भारत के सबसे अमीर व्यक्ति का तमगा बरकरार रखा है। फोब्र्स पत्रिका की अमीर भारतीयों की नई सूची में अंबानी के बाद सनफार्मा के दिलीप सांघवी का स्थान रहा, जिनकी कुल संपत्ति 18 अरब डॉलर और विप्रो के अजीम प्रेमजी ने 15.9 अरब डॉलर के साथ तीसरा स्थान बरकरार रखा। वृहद आर्थिक संकेतकों में गिरावट के चलते अमीरों की संपत्ति में वृद्धि की चाल धीमी पड़ गई और यह स्थिर रही। अरबपतियों की इस सूची में 10 अरबपति ऐसे भी हैं, जिनकी संपत्ति एक साल के दौरान एक अरब डॉलर से अधिक कम हुई है। इनमें लक्ष्मी मित्तल भी शामिल हैं। उनकी संपत्ति 4.6 अरब डॉलर घटी है। मित्तल 11.2 अरब डॉलर की निवल संपत्ति के साथ आठवें स्थान पर रहे। वह तीन पायदान फिसले हैं। पत्रिका में शामिल शीर्ष 10 भारतीय अरबपतियों में हिंदुजा बंधु चौथे नंबर पर रहे, जिनके पास 15.9 अरब डॉलर की संपत्ति है। इनके बाद पलोंजी मिस्त्री (14.7 अरब डॉलर), शिव नाडार (12.9 अरब डॉलर), गोदरेज परिवार (11.4 अरब डॉलर), लक्ष्मी मित्तल (11.2 अरब डॉलर), सायरस पूनावाला (7.9 अरब डॉलर) और कुमार मंगलम बिड़ला (7.8 अरब डॉलर) शामिल है। फोब्र्स ने कहा कि जहां अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर इस साल सात प्रतिशत रहने का अनुमान है, वहीं शेयर बाजार में पिछले साल के मुकाबले पांच प्रतिशत और रुपए में नौ प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। पत्रिका ने कहा कि संकेतकों में आई इस गिरावट से भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति में वृद्धि की चाल धीमी पड़ गई और यह पिछले साल के 345 अरब डॉलर के बराबर ही रही।गौरतलब है कि संपत्ति में भारी गिरावट के बावजूद 12 नए चेहरों ने इस साल भारत के 100 अरबपतियों की सूची में जगह बनाई और 84 में से आधे से ज्यादा अरबपतियों ने इस सूची में दोबारा जगह बनाई, जो पिछले साल के मकाबले ज्यादा अमीर हैं। इस सूची में 12 नवागंतुक हैं, जिनमें फ्लिपकार्ट के संस्थापक, कम किराए वाली विमानन कंपनी इडिगो के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल शामिल हैं जिन्होंने कंपनी के आईपीओ से पहले 1.6 अरब डॉलर के निवल मूल्य के साथ 70वें स्थान पर पहली बार जगह बनाई है।