आसाराम के आश्रम पर 17 करोड़ का जुर्माना

asaram bapu jail
सूरत। दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद आसाराम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। सूरत के प्रशासन ने उनके आश्रम पर 17 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोंका है। ये जुर्माना भरने के लिए सूरत के जहांगीरपुरा आश्रम को 30 दिन का वक्त दिया गया है जिसके बाद एक्शन लिया जाएगा। दरअसल 1996 में आसाराम अश्रम की ओर से जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया था। इसके बाद ये मामला हाईकोर्ट में गया जहां हाइकोर्ट ने सरकारी जमीन वापस लौटाने के आदेश दिए। आदेश में कहा गया था कि अगर तय समय में जमीन सरकार को वापस नहीं दी जाती तो बाजार कीमत के 15 फीसदी किराये के तौर पर आश्रम से वसूला जाए। इस फैसले के बाद आश्रम ने बीच-बीच में करीब 30 लाख रुपये भरे भी थे लेकिन बाद में ये किराया देना बंद कर दिया। इसपर सूरत कलेक्टर ने कड़ा फैसला लेते हुए 2009 से सारा किराया एकसाथ वसूलने का आदेश दिया है। इसका आंकड़ा करीब 17 करोड़ रुपये पहुंचता है। सूरत कलेक्टर ने नोटिस भेजने के 30 दिन के भीतर पैसे भरने के आदेश दिए हैं। उसके बाद कानूनी रूप से कदम उठाने के बारे में आश्रम के संचालकों को सूचित कर दिया गया है।