अल्लाह को प्यारी है कुर्बानी: धूमधाम से मनायी जा रही है बकरीद

bakrid
नई दिल्ली। देश भर में आज कुर्बानी और दान का त्यौहार ईद-उल-जुहा मनाया जा रहा है। बकरीद के इस त्योहार पर आज देशभर के मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह-सुबह नमाज अता करेंगे जिसके बाद कुर्बानी और दोस्तों रिश्तेदारों से मिलने-मिलाने का दौरा शुरू होगा।
देशभर के बाजारों में बकरीद की रौनक देखी जा रही है। दिल्ली हो या मुंबई, लखनऊ हो या हैदराबाद हर जगह मुस्लिम बहुल इलाकों में रौनक पसरी है. जहां कोई लाखों रूपये में बकरा खरीदता दिख रहा है तो कहीं नए कपड़े और खाने के सामान खरीदे जा रहे हैं। मुस्लिमों के इस बड़े त्योहार पर देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पीएम नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अमित शाह ने देशभर को भाईचारे के त्योहार ईद की बधाई दी है।