एप्पल और गूगल के सीईओ से मिले मोदी

modi sanjonesसेन जोस। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को सिलिकॉन वेली पहुंच गए। जहां उन्होंने ने एप्पल के सीईओ टिम कुक से मुलाकात की। गूगल के सीईओ सुंदर पिचई से भी मोदी ने मुलाकात की। मोदी से मुलाकात के बाद एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि हमारी कंपनी का भारत के साथ एक खास रिश्ता है। हमारे फांउडर स्टीव जॉब्स इन्सिपिरेशन (प्रेरणा) के लिए भारत गए थे। कुक से मुलाकात करने से पहले मोदी टेस्ला मोटर्स के ऑफिस भी गए थे। टेस्ला मोटर्स दुनिया की बड़ी कार निर्माता कंपनी है। टेस्ला मोटर्स के सीईओ ने मोदी से मुलाकात की बात शेयर करते हुए कहा कि मैंने और मोदी ने बिजली उत्पादन के बारे में बात की। मोदी की अगली मुलाकात माइक्रोसाफ्ट के सीईओ से होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी अमरीकी यात्रा के दौरान जी-4 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद सेन जोस के पहुंच थे। पिछले 33 सालों में मोदी सिलिकॉन वैली में आने वाले देश पहले प्रधानमंत्री है। मोदी ने यहां पर भारतीय-अमरीकी समुदायो से भी मुलाकात की। रविवार को सेन जोस के फेमस स्पोर्टस ऑडिटोरियम सैप सेंटर में उनके स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है।