छात्रों और नौजवानों की मदद के सरकार प्रयासरत : अखिलेश

cm 27 sepलखनऊ। यूपी के सीएम अखिलेश यादव अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कर देश और समाज का उदाहरण बनने वाले लोगों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि समाज को अपने प्रेरणा स्रोत अपने बीच में ही ढूंढऩे होंगे। ये प्रेरणा स्रोत अपने उत्कृष्ट कार्यांे से समाज के सामने उदाहरण प्रस्तुत करने वाले लोग होने चाहिए। इन्हें पहचान कर सम्मान दिलवाने का काम सरकार को करना होगा। समाजवादी सरकार अपने इस दायित्व को निभाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने विश्वास जताया कि सम्मानित किए गए लोगों के काम से अन्य लोग प्रेरणा लेंगे। उन्होंने कहा कि डा. राम मनोहर लोहिया कहते थे कि समाज अच्छा तब तक नहीं बन सकता, जब तक की बुरे को बुरा न कहा जाए। श्री यादव ने आगे कहा कि उनका मानना है कि बुराइयों के साथ अच्छाइयों को पहचानने की भी कोशिश होनी चाहिए। समाजवादी सरकार सभी प्रतिभाओं को पहचान बनाने का अवसर देने के लिए कृतसंकल्प है। गरीब और आगे बढऩे की इच्छा के साथ संघर्ष करने वाले छात्रों और नौजवानों की मदद के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है।
सीएम ने जनपद बलिया के ग्राम दलछपरा के बहादुर युवकों राजकुमार साहनी, संजय साहनी, श्री शिवकुमार साहनी और पिंटू साहनी को 1 लाख रुपये का चेक देकर, जनपद मिर्जापुर के गांव दलापट्टी के 60 वर्षीय रामजीत यादव को 5 लाख रुपये का चेक देकर, जनपद लखनऊ के गोमती नगर के कृष्ण कुमार को 1 लाख रुपये का चेक देकर, जनपद गौतमबुद्धनगर, नोएडा के 13 वर्षीय हरेन्द्र सिंह को 5 लाख रुपये का चेक देकर तथा जनपद लखनऊ की 15 वर्षीय सुषमा वर्मा को 5 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया।