भाजपा का आरोप, मिल मालिकों और सरकार के बीच सांठगांठ

bjp-logo

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने गन्ना किसानों के बकाया भुगतान न हो पाने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आगामी पेराई सत्र प्रारम्भ होने में अब अधिक समय नहीं रह गया है और गन्ना किसानों का बकाया भुगतान न हो पाना चिन्ता का विषय है। हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश के 44 जनपदों के किसान गन्ना का उत्पादन करते है जब कि 28 जनपदों के किसान की मुख्य उत्पाद ही गन्ना है। प्रदेश के 29 लाख किसान परिवारों की जीविका गन्ना पर र्निभर करती है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश के किसानों का रवी की फसल अतिवृष्टि और ओलावृष्टि के चलते तबाह हुई तो खरीफ की फसल कम वर्षा व खस्ता हाल विद्युत आपूर्ति की भेंट चढ़ गई है। जिसके कारण प्रदेश का किसान बुरी तरह कर्ज में डूब गया है। हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा जहां रबी की अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से तबाह फसलों के मुआवजों में प्रदेश सरकार की मशीनरी ने अपने पराये के आधार पर मुआवजा बांटा वही अब तक गन्ना किसानों का 4500 करोड़ का भुगतान बकाया है।