पिनाका-टू राकेट लांचर तैयार, जिसका निशाना होगा अचूक

pinaka mark 2

लखनऊ। कारगिल वॉर में पाकिस्तानी ठिकानों को नेस्तानाबूत करने वाली मल्टी बैरल राकेट लांचर पिनाका का आधुनिक संस्करण मार्क टू भी आर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर में बनकर तैयार है। पिनाका मार्क टू 65 किलो मीटर मार करेगी, जबकि मार्क 1 की झमता केवल 40 किलो मीटर थी। भारतीय सेना द्वारा जल्द ही इसका परीक्षण किया जायेगा। पिनाका मार्क टू में ऐसी तकनीकि का इस्तेमाल किया गया है कि इसमे से निकलने वाला राकेट 1 किलो मीटर के दायरे को ध्वस्त कर देता है। मार्क टू में बैरल की संख्या 12 है और इसकी एक खूबी यह भी है कि 44 सेकेंड में 12 फायर करने की झमता रखती है। फायर होने के बाद यह 4 मिनट में फिर लोड होने की झमता रखती है। इस राकेट लांचर का वजन 276 किलो है। आर्डिनेंस फैक्ट्री के सूत्रों के अनुसार पिनाक मार्क 3 का रिसर्च का भी काम तेजी से चल रहा है जिसमें जीपीएस और जीपीआरएस का तकनीकि का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके सबसे खूबी यह होगी की इसकी मारक झमता 120 किलो मीटर होगी। अभी तक इस प्रकार का राकेट लांचर सिर्फ अमेरिका और रूस के पास है।