पैसेंजर ट्रेने भी 225 की स्पीड से लगायेंगी दौड़

indian-trains

लखनऊ। भारतीय रेल पैसेंजर ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाने की योजना पर अमल करने वाला है। नीति आयोग के डा. वी.के. शारस्वत के साथ मिलकर हाई स्पीड बनाने और उसका रूट निर्धारित करने का काम तेजी से चल रहा है। अगर योजना के अनुसार काम हुआ तो अगले कुछ सालों में तमाम रूटों पर हाई स्पीड ट्रेने दौडऩे लगेंगी। मौजूदा समय में पैंसेजर ट्रेनों की एवरेज स्पीड 85 किमी प्रति घंटा है। और माल गाड़ी की स्पीड 30 किमी प्रति घंटा है। इसको बढ़ाने के लिए तेजी से काम चल रहा है। माल गाडिय़ों की कम स्पीड के चलते रेलवे को हर साल करोड़ो रुपये का नुकसान भी उठाना पड़ता है। योजना यह भी है, कि देश में 16 हजार मानव रहित रेलवे क्रासिंग है। इनको भी बंद करने की कोशिश की जा रही है।