पंचायत चुनाव: एक पद पर आठ- आठ दावेदार

panchayt chunav mike

इलाहाबाद। पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत नामांकन के धक्कामुक्की के बीच जिला पंचायत सदस्य के 23 पदों के लिए 193 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया। पहले ही दिन एक पद आठ- आठ दावेदार चुनाव मैदान में उतर आए। सौ दावेदारों की संख्या अभी और बढ़ेगी। वहीं पांच ब्लॉकों में क्षेत्र पंचायत सदस्य के 567 पदों के लिए 864 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए। नामांकन के बाहर जिला पंचायत के बाहर कचहरी की ओर जाने वाले रोड पर जाम की स्थिति रही। पहले चरण के तहत मंगलवार को यमुनापार के करछना, कोरांव, मांडा, उरुवा एवं मेजा ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन का दिन निर्धारित है। जिला पंचायत सदस्य पद का नामांकन जिला पंचायत परिसर और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद का नामांकन ब्लॉक मुख्यालयों में हुआ। नामांकन सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक होना था। नामांकन शुरू होते ही जिला पंचायत परिसर में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर ढाई बजे के आसपास नामांकन कक्ष में प्रवेश के लिए लोगों के बीच धक्कामुक्की शुुरू हो गई और स्थिति नियंत्रण से बाहर होने लगी। ऐसे में रिटर्निंग अफसर एवं सीआरओ बीएल सरोज को खुद मोर्चा संभालना पड़ा। उन्होंने घोषण की कि जो भी प्रत्याशी चार बजे तक यहां अपनी उपस्थिति दर्ज करा देंगे उन सबका नामांकन होगा। उनसे आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए और बीच में कुछ देर के लिए रुका नामांकन फिर से शुरू हो गया। कुल 193 प्रत्याशियों ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए पर्चे दाखिल किए।